About us



विकास की ओर अग्रसर स्वर्णकार समाज

स्वर्णकार समाज के अन्य संगठन होते हुए भी स्वर्णकार सोशल ग्रुप की जरूरत है क्योंकि स्वर्णकार समाज में जनसंख्या वृद्धि के साथ ही उनकी सामाजिक ,सांस्कृतिक और आर्थिक जरूरतों की पूर्ति के लिए व्यापक सहयोग की आवश्यकता है।

स्वर्णकार सोशल ग्रुप ,स्वर्णकार परिवारों के लिए एक ऐसा सामाजिक मंच है जहां स्वर्णकार मूल्यों, संस्कृतियों और परंपराओं को सुरक्षित करने व बढ़ावा देने के लिए , स्वर्णकार पीढ़ियों के बीच मजबूत बंधन बांधने के लिए एवं सभी स्वर्णकार परिवारों के बीच विचारों ,विशेषताओं और अनुभव का आदान प्रदान करने के लिए विभिन्न स्थान पर रहने वाले स्वर्णकार परिवारों के बीच पुल निर्माण करने का कार्य होगा ।

स्वर्णकार सोशल ग्रुप में सक्रिय रुप से जुड़कर आप हर तरह की सांस्कृतिक, सामाजिक गतिविधियों में भाग ले सकेंगे। व्यक्तिगत संपर्क का निर्माण एवं प्रसार कर सकेंगे । विवाह योग्य युवक-युवतियों का आसानी से पता लगा सकेंगे । पारिवारिक विवरणिका में किसी भी क्षेत्र में रहने वाले परिवार की जानकारी नाम या गौत्र अथवा व्यवसाय से मिल सकेगी । समाज में किसी तरह का कोई भी कार्यक्रम होगा उस बारे में संयोजक उसकी सूचना इवेंट में कर सकेंगे । इसके साथ ही कोई भी सदस्य किसी भी तरह से कोई सामाजिक एक्टिविटी करते है तो वह भी न्यूज़ में अपनी एक्टिविटी को भेज सकते है जिसकी जानकारी ग्रुप से जुड़े हुए समस्त सदस्य तक पहुंच जाएगी ।

पारिवारिक पिकनिक , यात्रा ,मनोरंजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लाभ उठा सकेंगे। ग्रुप में प्रतिभाओं का सम्मान होगा ,कैरियर निर्माण में सहयोग होगा । शिक्षा , स्वास्थ्य आदि महत्वपूर्ण क्षेत्र के व्यक्तियों से मिलकर एक दूसरे के लिए सहयोग कर सकेंगे। अंत मे समाज के सभी सदस्यों को कविता के माध्यम से छोटा संदेश देना चाहूंगा :-

"कोशिश कर , हल निकलेगा
आज नहीं तो, कल निकलेगा।
अर्जुन के तीर सा सध, मरुस्थल से भी जल निकलेगा।
मेहनत कर , पौधों को पानी दे,
बंजर जमीन से भी फल निकलेगा।
ताकत जुटा, हिम्मत को आग दे,
फौलाद का भी बल निकलेगा।
जिंदा रख, दिल में उम्मीदों को,
गरल के समंदर से भी गंगाजल निकलेगा।
कोशिशें जारी रख कुछ कर गुजरने की,
जो हैं आज थमा थमा सा, कल चल निकलेगा ।"

आपका अपना
कुलदीप सोनी (बुकण)

कुलदीप सोनी (बुकण)
संस्थापक-स्वर्णकार सोशल ग्रुप
संस्थापक एवं अध्यक्ष- बुकण गौत्र स्वर्णकार विकास समिति
महासचिव- श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज सेवा समिति
कार्यकारिणी सदस्य - मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज संस्थान ,उदयपुर